Happy Holi 2020 होली कब है? हर साल की तरह 2020 में भी होली के त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
इस साल होली 9 और 10 मार्च को मनाई जाएगी
9 मार्च, 2020 को होलिका दहन किया जाएगा इस दिन पूरे विधि विधान से पूजा के बाद होलिका दहन किया जाएगा. साथ ही 10 मार्च 2020 को रंगों से होली खेली जाएगी जैसे ही रंगों का त्योहार होली आता है तो लोग कई दिनों से सवाल करने लग जाते हैं कि 2020 में होली कितने को है, तो यह तो हम आपको बता ही चुके हैं. होली में रंगों के साथ अगर होली के गाने Holi Songs होली के गीत न हों तो मजा नहीं आता है. इस साल 9 तारीख को होलीका दहन होना है इसके लिए भी बड़े उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि होली मुहूर्त Holi Muhurta कितने बजे है तो आपको बता दें 9 मार्च 2020 9 March को होलिका दहन के 3 मुहूर्त हैं जिस तरह से बाकी त्योहारों में महीनेभर पहले से शुभकामनाएं दीं जाती हैं उसी तरह से होली में भी 2020 होली की फोटो होली की इमेज होली के कोट्स होली के स्टेटस भेजकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं (Happy holi Wishes) देने लगते हैं
आप सभी को मेरी तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी होली के त्योहार को अच्छे से खेले
I’m Dr saurav kumar
BAMS, ECG
Wish you with family 👪
Happy Holi!!!